उत्तराखंड
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को 336 रनों से जीत मिली। आखिरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य था। उसकी पारी 271 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत के लिए 6 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहले पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में 269 रन और 161 रनों की पारी खेली।
इससे पहले इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट खेले और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 1967 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम इंग्लैंड को उसी के घर में हराने में कामयाब रही है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में सभी खिलाड़ियों ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया है।
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						